PHYSICS IMPORTANT QUESTIONS part 1
PHYSICS IMPORTANT QUESTIONS • For intermediate exam 2020 (ELECTROSTATICS) PART 1 • 1.एक संधारित्र का मुख्य व्यवहारिक उद्देश्य क्या है ? • संधारित्र (Capacitor orCondensor )का मुख्य कार्य है आवेश को स्टोर करना | अतः संधारित्र का मुख्यव्यवहारिक उपयोग है परिपथ में आवेश को स्टोर करना | इसका मुख्य व्यवहारिक उद्देश्यहै AC परिपथ में आवेश के प्रवाह अर्थात विद्धुत धारा को बनाये रखना | • 2.आवेशित चालक की सतह समविभावी होती है ? क्यों ? • जब चालक को कुछ आवेश दिया जाता है तो ये आवेश चालक के उपलब्ध क्षेत्रफल में फ़ैल जाता है अर्थात आवेश चालक के सतह पर एक समान रूप से वितरित हो जाता है | आवेश के समान रूप से वितरित होने के कारण ही आवेशित चालक का सतह सम विभवी होता है | • 3.परावैद्धुत भंग से क्या समझते है ? • प्रत्येक परावैद्धुत पदार्थ ( Dielectric Matter) की एक परावैद्धुत सामर्थ्य होता है अर्थात प्रत्येक परावैद्धुत पदार्थ एक निश्चित सीमा तक विद्ध्युत क्षेत्र को सहन कर सकती है | जब विद्ध्युत क्षेत्र एक निश्चित सीमा से अधिक हो जाती है तो अचालक परावैद्धुत पदार्थ सुचालक हो जा...