English Chapter 1 Revision , Science Academy Bazar Bhithi Q.1 Write the summary ‘ Bharat is My Home’ ? Ans. The extract ‘ Bharat is my home ‘ is taken from the speech of Dr Zakir Hussain .This is the second chapter of my text book. This speech is delivered by Dr Zakir Hussain in 1967 after taking the oath as president of India. In this speech Dr Zakir Hussain pledges himself to the service of the totality of Indian culture . In this speech he said that he assumed his office of the president in a spirit of humanity and total dedication. He would be abide by the constitution of India. He pledges to the service of absolute values. The author in his speech has given the importance of the growth of national culture and national character. According to him our past culture is not dead and static but it is alive and dynamic. Our past culture is base of developing the quality of our present and the prospects of our future. ...
Chapter 3: Transport of material पदार्थों का परिवहन , 10th class जीवविज्ञान VVI प्रश्न Q1. पदार्थों के परिवहन से क्या समझते है? Ans :-उपयोगी पदार्थों का उनके मूल श्रोतों से शरीर के प्रत्येक कोशिका तक पहुंचाने तथा अनुपयोगी और हानिकारक पदार्थों को कोशिकाओं से निकालकर गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की क्रिया को पदार्थों का परिवहन कहते है। Q2.जीवों में पदार्थों का परिवहन कैसे होता है? Ans:- सरल या एक कोशिकीय जीवो में पदार्थों का परिवहन विसरण (diffusion) द्वारा होता है जबकि उच्च श्रेणी के जीवों में पदार्थों के परिवहन लिए परिवहन तंत्र होता है। पेड़ पौधों में परिवहन के लिए संवहन बंडल अर्थात जाइलम एवं फ्लोएम होते है। Q3.संवहन बंडल किसे कहते है? Ans:- जाइलम एवं फ्लोएम को सम्मिलित रूप से संवहन बंडल कहा जाता है। पेड़ पौधों में संवहन बंडल द्वारा ही पदार्थों का परिवहन होता है। Q4.जाइलम क्या है? Ans :- जाइलम एक संवाहक ऊतक है जो पेड़ पौधों में जल तथा खनिज लवण का स्थानांतरण जड़ से पतियों में करता है। यह जल तथा खनिज लवण का स्थानांतरण वाहिकाओं तथा वाहिनिकाओं द्वारा करता है। यह...
Chapter 4, Biology 10th class VVI and Board Model questions for board exam 2021 Q1. उत्सर्जन किसे कहते है? Ans:- जीवों के शरीर से उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप उत्पन्न अपशिष्ट पदार्थों के निष्कासन को उत्सर्जन कहते है। Q2. उत्सर्जी पदार्थ किसे कहते है? Ans :- पेड़ पौधों तथा जंतुओं के शरीर मे उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप बने हानिकारक अपशिष्ट पदार्थों को उत्सर्जी पदार्थ कहते है। जंतुओं के शरीर मे बननेवाला प्रमुख उत्सर्जी पदार्थ कार्बन डाई ऑक्साइड , अमोनिया, यूरिया, तथा यूरिक अम्ल है, जबकि पेड़ पौधों के शरीर मे बननेवालाआ प्रमुख उत्सर्जी पदार्थ गोंद, रेजिन, टैनिन इत्यादि है। Q3 प्रमुख उत्सर्जी अंग का नाम बतायें। Ans:- मनुष्य तथा समस्त वर्टिब्रेटा उपसंघ के जंतुओं में प्रमुख उत्सर्जी अंग वृक्क अर्थात किडनी होता है। किडनी से सम्बंधित अन्य रचनाये है मूत्रवाहिनी, मूत्राशय,तथा मूत्रमार्ग जो उत्सर्जन में सहायता करती है। Q4.वृक्क के बाहरी संरचना बतायें। Ans :-प्रत्येक मनुष्य में एक जोड़ा वृक्क होता है जो उदरगुहा के पृष्ठीय देहभीति से सटे होते है। प्रत्येक वृक्क ठोस , गहरे-ल...
परिभाषा :- जब विपरीत जोड़ों के गुणों में एक लक्षण दुसरे लक्षण के ऊपर अपूर्ण प्रभाव दिखाता है, तो इस घटना को अपूर्ण प्रभाविता (Incomplete Dominance ) कहा जाता है | व्याख्या :- मेंडल के अनुसार जब दो विपरीत लक्षण एक साथ आते है , तो उनमे से एक गुण अपना प्रभाव दर्शाता है ,लेकिन दूसरा अपना प्रभाव नहीं दिखाता है ;अर्थात एक गुण प्रभावी होता है जबकि दूसरा गुण अप्रभावी होता है | इसे प्रभाविता का नियम कहा जाता है | लेकिन अपूर्ण प्रभाविता में दोनों में से कोई भी लक्षण न तो पूर्ण प्रभावी होते है ,और न ही पूर्ण अप्रभावी अर्थात दोनों एक दुसरे पर अपूर्ण प्रभाव दर्शाते है | उदहारण :- गुल अब्बास या मिराबिलिश जलापा (Mirabilis Jalapa ) में अपूर्ण प्रभाविता देखने को मिलता है |जब मिराबिलिश जलापा के लाल और सफ़ेद फूल वाले पौधे को क्रॉस कराते है, तो F1 पीढ़ी में फूलो का रंग न तो लाल होता है, और न ही सफ़ेद ; बल्कि सभी फूल गुलाबी रंग के होते है | F2 पीढ़ी में इनका Genotypic Ratio और Phenotypic Ratio (लाल : गुलाबी : सफ़...
Mendel`s Laws Of Inheritance मेंडल ने एक संकर क्रॉस तथा द्विसंकर क्रॉस के परिणामो के आधार पर चार नियमों का प्रतिपादन किया जिसे मेंडल के वंशागति के नियम कहा जाता है | ये चार नियम निम्नलिखित है :-- इकाई लक्षण का नियम ( Law of Unit Characters ) प्रभाविता के नियम ( Law of Dominance ) पृथक्करण या विसंयोजन के नियम ( Law of Segregation ) स्वतंत्र संकलन या अपव्यूहन के नियम ( Law of Independent Assortment ) इकाई लक्षण का नियम ( Law of unit characters ) इस नियम के अनुसार " किसी भी जीव में अनेक व्यतिगत लक्षण होते है | प्रत्येक व्यक्तिगत लक्षण एक दुसरे से स्वतंत्र होते है तथा एक दुसरे पर आधारित नहीं रहता है एवं ये एक दुसरे से स्वतंत्र हो कर एक पीढ़ी से दुसरे पीढ़ी में संचारित होते है |" जैसे किसी पौधे का लम्बा होना या बौना होना एक इकाई लक्षण है जो जींस ( T या t ) द्वारा निर्धारित होता है | इसी प्रकार फल को पीला होना या हरा होना भी एक इकाई लक्षण है | प्रभाविता के नियम ( Law of Dominance ) इस नियम के अ...
Codominance ( सह प्रभाविता ) परिभाषा :- जब किसी जीव में ऐलिल के जोड़े के बीच का सम्बन्ध प्रभावी (Dominant) एवं अप्रभावी (recessive) जैसा न हो , बल्कि दोनों का प्रभाव F1 संकरों पर एक साथ पड़ता हो , तो ऐसी स्थिति को सह प्रभाविता (Codominance) कहते है | व्याख्या :- सह-प्रभाविता की घटना में दोनों एलिल सामान रूप से अपना -अपना प्रभाव दर्शाते है | यह घटना मेंडल के आनुवांशिक नियमो का एक अपवाद है | मेंडल के अनुसार जब दो ऐलिल एक साथ आते है तो एक प्रभावी (dominance) होता है जबकि दूसरा अप्रभावी (Recessiv) होता है | लेकिन इस घटना में दोनों ऐलिल समान रूप से प्रभावी होते है | सह-प्रभाविता अपूर्ण प्रभाविता से भिन्न है | जहाँ अपूर्ण प्रभाविता में F1 संकरों के phenotype जनकों (Parents) के phenotype के बीच (Intermediate ) के होते है जबकि सह-प्रभाविता में F1 संकरों में जनको के गुणों का अलग अलग स्वतंत्र रूप से समावेशन होता है | ये भी देखें... Restriction Enzyme ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें