Cell or battery
सेल या बैटरी
सेल (cell):-
सेल एक ऐसी युक्ति है जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर देता है।
बैटरी (Battery):-
सेलों के समूह को बैटरी कहा जाता है। एक सेल से उतना emf प्राप्त नही होता जितनी कि आवश्यकता होती है। इसलिए सेलों को संयोजित कर अधिक emf या विभवांतर प्राप्त किया जाता है। सेलों के इस प्रकार के संयोजन को ही बैटरी कहा जाता है।
सेल के प्रकार (kinds of cell):-
सेल दो प्रकार के होते है-
- प्राथमिक सेल ( primary cell)
- द्वितीयक सेल ( secondary cell)
प्राथमिक सेल:-
ऐसा सेल जिसे पुनः आविष्ट (charge) नही किया जा सकता है उसे प्राथमिक सेल कहते है। प्राथमिक सेल में पदार्थ की रासायनिक क्रियाशीलता के बल पर विद्युत ऊर्जा प्राप्त की जाती है। जबतक पदार्थ की क्रियाशीलता कायम रहती है, तबतक सेल कार्य करता है।उदाहरण:- लेकलांचे सेल (शुष्क सेल), गल्वेनी सेल, आदि
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें