SEMI-CONDUCTOR
SEMI-CONDUCTOR Semi conductor :- वे पदार्थ जिनकी प्रतिरोधकता चालक (conductor) और अचालक (insulator) पदार्थों के प्रतिरोधकताओं के बीच के क्रम का होता है है उसे अर्धचालक (semi-conductor) कहा जाता है | सामान्यतः अर्धचालक की प्रतिरोधकता 10 -5 से 10 6 Ω m के क्रम का होता है | चालन पट्टी के उपस्थिति के आधार पर अर्ध चालक की परिभाषा निम्न प्रकार से दी जाती है ...” जिस पदार्थ के वर्जित क्षेत्र (forbidden region) बहुत पतला लगभग 10 -19 J के क्रम का होता है उसे अर्धचालक (semi-conductor) कहा जाता है |” जैसे सिलिकन (Si), जर्मेनियम (Ge) तथा सेलिनियम | विशेषतायें :- सामान्यतः उपधातु अर्धचालक होता है | अर्धचालक की संयोजकता 4 होती है | इसके संयोजी कक्षा में इलेक्ट्रानस की संख्या 4 होती है | शुद्ध अवस्था में ये विद्युत के कुचालक होते है | ताप बढ़ने पर इसकी प्रतिरोधकता घटती है तथा एक निश्चित ताप पर ये विद्युत के सुचालक हो जाती है | इसकी प्रतिरोधकता 10 -5 से 10 6 Ω m के क्रम का होता है | इसकी चालकता 10 5 – 10 -6 ...