Coronavirus
कोरोना कोरोना ऐसा वायरस है जो सांप, चमगादड़, सी फ़ूड से मानव में प्रवेश किया है, चीन के एक प्रान्त से आरम्भ ये वायरस संक्रामक हैं जो सांस, छींक, धूल, हवा से भी फैल जाता है, नॉनवेज के माध्यम से आरम्भ इसका वायरस लगतार फैल रहा विशेष कर sea food , चीनी फ़ूड, और नॉनवेज फ़ूड से , चीन के 10 शहरों को नजर बन्द जैसा कर दिया गया है न कोई अंदर जाएगा न बाहर आएगा, 30 से अधिक मौत और हज़ारों एडमिट हो चुके चीन में धीमे से ये वायरस विभिन्न माध्यमों जैसे कि 21 दिसम्बर 2019 के बाद से चीन से आये व्यक्तियों,प्रवासियों, पर्यटकों, के साथ साथ चीन से आयातित चीनी सामानों के साथ लगी धूल, हवा, पैकिंग मटेरियल, वहां के फ़ूड प्रोडक्ट, आदि से फैल रहे हैं, इस वायरस कोरोना के असर ऐसा है के सिर्फ स्वांस के माध्यम से प्रवेश कर वायरस ऐसा असर दिखाता है के वह व्यक्ति कुछ ही पलों में खड़े खड़े गिर जाता है, आदि बहुत से असर होते हैं, सर्वप्रथम सर्दी, जुखाम, छींक आती है और वायरस हावी हो जाता है । उन्मुख संकलन से चीन के अलावा 1 जनवरी 2020 के बाद से विश्व के कुछ देशों जैसे अमेरिका, कोरिया, सऊदी अरब, मलेशिया, था...