Multiple allelism
Multiple Allelism बहुविकल्पता जब कोई लक्षण दो से अधिक एलिल पर निर्भर करता है तो उसे बहुविकल्पता कहते है। अर्थात जब किसी लक्षण के लिए दो से अधिक विकल्प हो या दो से अधिक एलिल उत्तरदायी हो तो उसे बहुविकल्पता कहते है। बहुविकल्पता के उदाहरण खरगोश के त्वचा के रंग के लिए चार एलिल जिम्मेदार होते है। मानव रक्त समूह के लिए तीन एलिल जिम्मेदार होते है। इसी प्रकार फलमक्खी के आंख के रंग के लिए 15 एलिल जिम्मेदार होते है। अर्थात खरगोश के त्वचा के रंग, मानव रक्त समूह, फलमक्खी के आंख का रंग इत्यादि बहुविकल्पता के उदाहरण है। बहुविकल्पता एवं आनुवांशिकी बहुविकल्पता मेंडल के आनुवांशिकी के नियमों का अपवाद है। मेंडल के नियमानुसार किसी भी लक्षण के लिए सिर्फ दो ही विकल्प होते है । जैसे लंबा और बौना , लाल और सफेद, गोल और झुर्रीदार इत्यादि। लेकिन जब कार्ल लैंडस्टनर ने मानव रक्त समूह की खोज की तो इस धरना का अंत हो गया। अब साबित हो गया है कि बहुत ऐसे लक्षण है जिसके लिए दो से अधिक विकल्प होते है। मानव रक्त समूह मानव रक्त समूह :- मानव रक्त समूह का ...