हमारा इम्यून सिस्टम कैसे कार्य करता है?
हमारा इम्यून सिस्टम क्या करता है वायरस को हराने के लिए ? . ज्यादातर लोग कोरोना वायरस से इन्फेक्ट होके अपने आप ठीक हो जा रहे हैं। कैसे ? . एक बड़ा युद्ध होता है बाकायदा ! . #वायरस_का_हमला : वायरस आया शरीर में, 4 दिन गले में रहा, फिर लंग्स में उतर गया, लंग्स में एक सेल के अंदर घुसा और उसके रिप्रोडक्शन के तरीके को इस्तेमाल करके खुद की copies बना ली, फिर सारी copies मिलके अलग अलग सेल्स को अंदर घुसकर ख़त्म करना शुरू कर देती है। अब बहुत सारे वायरस हो गए हैं फेफड़ों में, मौत के करीब पहुँचने लगता है इंसान। शुरू में वायरस फेफड़ों के epithelial सेल्स को इन्फेक्ट करता है। वायरस अभी जंग जीत रहा होता है। . हमारा इम्यून सिस्टम #शरीर_के_सेनापति_तक_खबर_पहुँचती_है : हमारे शरीर का सेनापति होता है हमारा इम्यून सिस्टम, इम्यून सिस्टम के पास सभी दुश्मनों का लेखा जोखा होता है की किसपर कौनसा अटैक करना है, एंटी-बॉडीज की एक सेना तैयार की जाती है और वायरस पर हमले के लिए भेज दी जाती है। . #एंटी_बॉडी_सेना_की_रचना : एंटीबाडी सेना की रचना अटैक के तरीके को देखकर होती है, अगर वो वायरस...