SURFACE CHEMISTRY : ADSORPTION
पृष्ठीय रसायन ( SURFACE CHEMISTRY ): - पृष्ठीय रसायन या भूतल रसायन भौतिक और रासायनिक घटनाओं का अध्ययन है जो दो इंटरफ़ेस में संपन्न में होता है जिसमें ठोस - तरल इंटरफेस, ठोस गैस इंटरफेस, ठोस निर्वात इंटरफेस, और द्रव - गैस इंटरफेस शामिल हैं। इसमें सतह रसायन विज्ञान और सतह भौतिकी के क्षेत्र शामिल हैं । कुछ संबंधित व्यावहारिक अनुप्रयोगों को सतह इंजिनीरिंग के रूप में वर्गीकृत किया गया है । विज्ञान इस तरह के विषम कटैलिसिस जैसी अवधारणाओं को शामिल करता है ,अर्धचालक उपकरण निर्माण , ईंधन कोशिकायें , अधिशोषण (ADSORPTION) :- ठोस पदार्थ के संपर्क में आने वाले द्रव या गैस के अणु ठोस पदार्थ के पृष्ठ की और आकर्षित होकर उससे चिपक जाते है तो इस घटना को अधिशोषण कहते है | जैसे जब किसी ठोस के महीन चूर्ण को किसी गैस में मिला दिया जाता है तब गैस के अणु तब...